18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेकी के बाद सूची तैयार, मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई

त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटी गैंग सक्रिय हो जाता है। नकली मावा, मिलावटी छेना, बेचने वाले गैंग सक्रिय हुए है, जिसको देखते हुए खाद्य विभाग ने भी कमर कस ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya_food_department.jpg

प्रतीकात्मक चित्र।

Ayodhya News: खाद्य विभाग की टीमों ने गुप्त रूप में रेकी कर त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य सामाग्री बेचने वाले गिरोह व दुकानदारों की सूची तैयार की है। जिसमें कुछ विशेष दुकानदारों पर विभाग की कड़ी निगाह रहेगी।
मिलावटी मिठाईयों के साथ-साथ अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीमों द्वारा नमकीन व ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दुकानदारों के ऊपर भी निगाह रहेगी। एक्सपाईरी डेट के बाद नमकीन, ड्राई फ्रूट्स व अन्य खाद्य सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही को खाद्य विभाग तैयार है।
सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में रेकी के बाद तहसील वार टीमों का गठन किया गया है। जो मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगी।

उन्होंने बताया की 3 से 6 नवंबर तक खाद्य विभाग की टीमों के द्वारा सर्विलंस किया गया है। 7 नवंबर से अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए पांचों तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया जा चुका है, जो तहसीलों में मिलावटी व एक्सपाईरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि भैया दूज 14 नवंबर को खाद्य आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 12 लाख से अधिक टर्न ओवर वालें दुकानदारों की चेकिंग की जाएगी। नमकीन व मिठाई के गोदामों पर खाद्य विभाग की टीमों द्वारा सैपलिंग की जाएगी व अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी। एक्सापईरी डेट वाले नमकीन, डाई फ्रूट्स व अन्य खाद्य सामाग्रीयों को नष्ट करने का कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग