
घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।
Ayodhya Murder News: अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर में एक 18 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक की इस कदर पिटाई की गई थी कि डॉक्टर भी उसकी चोट को गिन नहीं पाए। उसके गले पर रस्सी से कसने के निशान और गुप्तांग पर भी किसी चीज से वार किया गया था। इसके अतिरिक्त शरीर के विभिन्न स्थान पिटाई से काले पड़ गए थे। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
युवक का शव यहां पिपरी जलालपुर माफी तिराहे के पास संचालित काशी जलपान की दुकान के पीछे पड़ा हुआ मिला। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार कोरी पुत्र रामदुलारे कोरी निवासी जलालपुर माफी के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक युवक मुकेश कुमार प्राइवेट वाहन चालक था। तीन दिन पहले मुंबई से दीपावली पर घर आया था। दीपावली रविवार की रात करीब 10 बजे घर से शौच के लिए निकला था, फिर देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।
सोमवार सुबह एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के अलावा सीओ डॉक्टर राजेश तिवारी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया तथा घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। कोतवाली पुलिस द्वारा आशनाई का मामला होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
13 Nov 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
