8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेड से निकला बॉयफ्रेंड, घरवालों ने चोर समझकर पीटा, पत्नी ने कहा- ये मेरा प्रेमी है; पति ने दुबई से कराई पत्नी की शादी

Ayodhya News: अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक शादीशुदा महिला के कमरे से चोर समझकर पकड़े गए युवक की सच्चाई खुलते ही पूरा घटनाक्रम बदल गया। बेड के अंदर छिपे युवक को महिला ने अपना प्रेमी बताया, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।

2 min read
Google source verification
ayodhya woman hides lover under bed husband allows marriage from dubai

बेड से निकला बॉयफ्रेंड, घरवालों ने चोर समझकर पीटा | Image Source - Video Grab

Woman hides lover under bed in Ayodhya: अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे गांव को दंग कर दिया। देर रात घरवालों ने एक कमरे से संदिग्ध आवाजें सुनीं तो उन्हें लगा कि कोई चोर घुस आया है। शोर मचाने पर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। लेकिन जब कमरे का दरवाजा खुला और तलाशी शुरू हुई, तो मामला चोर का नहीं बल्कि प्रेम-प्रसंग का निकला। बेड के अंदर छिपा युवक जैसे ही बाहर निकाला गया, घरवाले हैरानी और गुस्से में भरकर उसे पीटने लगे। तभी कमरे में मौजूद महिला जोर-जोर से चिल्लाई, इसे मत मारो, ये मेरा प्रेमी है!

प्रेमिका ने बेड के अंदर छिपाया बॉयफ्रेंड

दरअसल, गांव के ही युवक का महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी। 6 दिसंबर की रात आलिम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। दोनों कमरे में धीमी आवाज में बातें कर रहे थे कि तभी घरवालों को हलचल महसूस हुई। डर के मारे महिला ने आलिम को बेड के अंदर छिपा दिया, लेकिन जब घरवालों ने बिस्तर हटा देखा, तो उन्हें संदेह हुआ। किसी ने एक झटके में बेड खोला और अंदर बैठे आलिम को देखकर सभी दंग रह गए।

महिला की गुहार- इसे मत मारो, मैं इससे प्यार करती हूं

जैसे ही आलिम को बेड के अंदर से निकाला गया, गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला जोर-जोर से रोते हुए बोली- “ये मेरा प्रेमी है, मैं इससे शादी करना चाहती हूं।” यह सुनकर परिजन सन्न रह गए। बाद में मामले की शिकायत महिला के ससुर शमीम शाह ने पुलिस में की। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहां पूछताछ में दोनों ने कई सालों से संबंध होने की बात स्वीकार की।

पति ने दुबई से कहा- अगर वह खुश है तो मैं भी खुश हूं

पुलिस कार्रवाई के दौरान महिला के ससुर ने बेटे और महिला के पति जाफर अली को फोन लगाया, जो दुबई में नौकरी करता है। पूरी बात सुनने के बाद जाफर ने ऐसा फैसला लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उसने पिता से कहा- “अगर वो किसी और के साथ खुश है तो उसकी शादी करा दीजिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं।” पति की यह बात सुनकर माहौल पल भर में बदल गया। सभी हैरानी से एक-दूसरे को देखते रह गए।

थाने में ही कराई गई शादी, ससुर ने दिया आशीर्वाद

जाफर की सहमति के बाद परिवार के दोनों पक्ष तैयार हो गए। थाना परिसर में ही मौजूद लोगों और परिजनों की उपस्थित‍ि में आलिम और महिला की शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान दुबई में बैठे जाफर अली वीडियो कॉल पर विवाह का साक्षी बना रहा।

महिला के ससुर शमीम शाह और लड़की के पिता चांद अली ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद जब महिला अपने मायके जाने लगी, तो पति जाफर ने वीडियो कॉल पर उसे बधाई देते हुए कहा कि खुश रहना, बस यही चाहता हूं।