8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या की रामलीला देखने जाएंगे सीएम योगी, कमेटी अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण

17 अक्टूबर से शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला (Ramleela) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस रामलीला में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
अयोध्या की रामलीला देखने जाएंगे सीएम योगी, कमेटी अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण

अयोध्या की रामलीला देखने जाएंगे सीएम योगी, कमेटी अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण

अयोध्या. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला (Ramleela) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस रामलीला में शामिल होंगे। इसको लेकर अयोध्या रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद और बीजेपी के सीनियर नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अध्यक्ष सुभाष मलिक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनको रामलीला में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने मंचन के दौरान किसी एक दिन रामलीला में आने का वादा किया है। हालांकि, निमंत्रण के साथ ही उन्होंने अयोध्या में होने वाली रामलीला की तैयारियों का जायजा भी लिया।

विंदु दारा सिंह से मिले सीएम योगी

अभिनेता विंदु दारा सिंह रामलीला में हनुमान का किरदार निभाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने विंदु दारा के इस पात्र को निभाने पर खुशी जताते हुए कहा किआपके पिता भगवान हनुमान की भूमिका निभाते थे और आपने बहुत अच्छे से अपने पिताश्री की विरासत को संभाला और जब मैं आपके पिता दारा सिंह को रामायण में हनुमान जी की भूमिका में देखता था तो मैं अति प्रसन्न होता था।

रामलीला में होंगे ये पात्र

मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के पिता मुखिया गुर्जर रामलीला में कुंभकरण के किरदार में होंगे। हापुड़ के सोनू डागर राम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म स्टार असरानी नराद मुनी, रज़ा मुराद अहिरावण के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे। अवतार गिल सुबाहु और जनक के किरदार में, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई, अभिनेता राकेश बेदी, विभीषण के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगे। शहर में एक दो स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर आयोजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्लाज्मा थेरेपी साबित हो रही मददगार, केजीएमयू से जुड़ेंगे 25 मेडिकल कॉलेजों के प्लाज्मा बैंक

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को रोजगार देने के लिए योजना, मिलेगी आर्थिक मदद

ये भी पढ़ें: धनुष के आकार की होगी नई अयोध्या, सरयू तट पर हवा में होगा राम-रावण युद्ध


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग