अयोध्या थाना कैंट की पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
अयोध्या खनन अधिकारी के घर अपहरण करने तीन शातिर अपराधी को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे अब गिरोह के अन्य सदस्यों व घटना के मास्टर माइंड के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
खनन अधिकारी के घर अपहरण का प्रयास
बताते चले कि अयोध्या थाना कैंट के सहादतगंज गद्दोपुर चुंगी चौराहे पर खनन अधिकारी का आवास है। जहां तीन युवकों के द्वारा रेकी कर तीन साल की बच्चे के अपहरण के प्रयास में पहुंचे थे। फिरहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कैब से अयोध्या आये थे अपराधी
खनन अधिकारी डा दीपक सिंह ने बताया कि देर शाम तीन लोग अचानक घर की कैंपस में घूम रहे थे बताया कि पत्नी कुछ लोगों जनपद में होने की जानकारी दी। जिनके बाद कैंपस में कैप चालक पहुंच गया अब परिजनों से बताया कि तीन लोग लखनऊ से कैब बुक करा कर आए हुए हैं लेकिन उनका किराया नहीं दे रहे हैं तो सभी लोग इसी कैंपस में आए हैं।
कैब ड्राइवर के होशियारी ने रोकी वारदात
परिजनों कुछ मामले की जानकारी होते ही सतर्क हो गया और फोन कर इस मामले की जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कैब चालक ने बताया कि तीन लोगो को लेकर लखनऊ बीबीडी लेकर यहां आया है। वह तीनों उनके घर के कैम्पस में घुसे है तथा स्पष्ट न बोल पाने वाले एक छोटे बच्चें की बात कह रहे थे। वर्तमान में उनका मोबाइल आफ जा रहा है।
मास्टर माइंड की तकाश ने जुटी पुलिस
जिस के बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कैंट थाने लेकर आयी है। उन्होने बताया कि उनका ढाई तीन साल का बेटा है जो स्पष्ट बोल नहीं पाता है। उसका अपहरण करने पहुंचे थे।सीओं शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों एक वाहन से आये थे। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। और घटना के कारण और इसके मास्टरमाइंड के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।