अयोध्या

अयोध्या में गैंगस्टर पर पुलिस का शिकंजा, 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने मंदिर की बेशकीमती जमीन-फरोख्त मामले में गैंगस्टर आरोपी सुशील चरण दास की 8 करोड़ 95 लाख की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सुशील शरण दास की एक मोटरसाइकिल और 0.2465 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है।

less than 1 minute read
UP Police

उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने मंदिर की बेशकीमती जमीन-फरोख्त मामले में गैंगस्टर आरोपी सुशील चरण दास की 8 करोड़ 95 लाख की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सुशील शरण दास की एक मोटरसाइकिल और 0.2465 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है। एसडीएसम के साथ ही कई थानों की फोर्स ने मुनादी कराकर के राजस्व टीम की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई। मंदिर की बेश्कीमती संपत्ति खरीदने और बेचने के मामेल में लगभग 9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की पर कार्रवाई हुई है, जोकि एक संत के नाम से थी। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सुशील शरण दास पर कार्रवाई की गई। अब उनकी संपत्ति पर भी कुर्की कर सरकारी संपत्ति के तौर पर घोषित की गई है।

जीमन को लेकर लंबे समय से विवाद

अयोध्या में शनिवार को गैंगस्टर के आरोपी जेल में बंद सुशील शरण दास की लगभग 9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर फिल्मी स्टाइल में मुनादी कराने के बाद लगभग 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया गया और एसडीएम को सुपुर्द कर दिया गया। इस जमीन पर लंबे समय से विवाद था। जमीन अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिर की संपत्ति थी, जिसको गैर कानूनी ढंग से आरोपी द्वारा विक्रय किया गया था। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद कोतवाली अयोध्या पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए सुपुर्दगी उप जिलाअधिकारी को दी है। कुर्की करने आए एसडीएम रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत सुशील शरण दास की चल अचल संपत्ति कुर्क की जा रही है, जिसमें इनकी जमीन के रिसीवर एसडीएम होंगे। कुर्क की गई मोटरसाइकिल के रिसीवर कोतवाल अयोध्या होंगे। जमीन की कीमत 8.35 लाख है और मोटरसाइकिल की कीमत 60 हजार है।

Updated on:
03 Jul 2022 06:07 pm
Published on:
03 Jul 2022 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर