12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने की तैयारी, दर्जन भर से ज्यादा देशों की लिस्ट तैयार

राम जन्मभूमि को लेकर केंद्र सरकार ट्रस्ट के गठन कर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification
Ayodhya

Ayodhya

सत्य प्रकाश.
अयोध्या. राम जन्मभूमि को लेकर केंद्र सरकार ट्रस्ट के गठन कर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी है। तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने के लिए कई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं, जिससे अयोध्या में पर्यटकों का आवागमन बढ़े और विदेशों से आने वाले पर्यटक सीधे अयोध्या पहुंच सकें। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ पर्यटकों को रुकने की भी समुचित व्यवस्था के लिए कई बड़े होटल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भारत व अन्य देशों के बीच धार्मिक यात्रा से जुड़े टूर पैकेजों की व्यवस्था करने की योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित है। इस पैकेज के माध्यम से श्रीलंका, मॉरीशियस, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, सुमात्रा ,जावा, नेपाल, फिजी, बरमूडा, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, सूरीनाम व अन्य कई देशों के श्रद्धालुओं को सीधे राम नगरी अयोध्या सहित प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं अयोध्या के सांस्कृतिक कल्चर के माध्यम से विश्व के कई देशों को जोड़ने की योजना है। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या का फैसले छाया अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी, इनके चश्मे से देखें, तो मोदी की फिर हुई जीत

अयोध्या शोध संस्थान संस्कृत विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ ने बताया कि अयोध्या में पर्यटकों के सुगमता व सरलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर गाइडों का भी प्रबंध किए जाने की योजना संस्कृत विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित है। इसके साथ ही भगवान श्री राम से जुड़े अन्य तीर्थ स्थलों को विकसित करने का कार्य भी किया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटकों को कई अन्य स्थानों के भी दर्शन प्राप्त हो सके। वहीं बताया कि अयोध्या विश्व की ऐतिहासिक धरोहर बने इसके लिए विश्व के उन देशों को भी रामलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ने की तैयारी है जो अभी तक अयोध्या के परिवेश को नहीं समझ सके हैं। इसके लिए संस्कृत विभाग पहले से ही लगातार प्रयासरत है। इसमें दर्जन भर से अधिक स्थानों पर साल भर में कई बार रामलीला का मंचन किया गया। विदेशी लोगों में भी श्रीराम के प्रति भक्ति जगाई जा सके, इसके लिए समय-समय पर उनकी भाषाओं में रामलीला को भारत में कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद आपत्तिजनक बयान करने वाले यह 70 लोग हुए गिरफ्तार, यूपी डीजीपी का आया बहुत बड़ा बयान


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग