
सड़क हादसे में घायल वृद्ध का इलाज करते डॉक्टर।
Ayodhya Accident: थाना कुमारगंज क्षेत्र के पिठला गांव निवासी हरिहर सिंह अपनी बेटी के घर से अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे, अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे स्थित ककर कोला चौराहे के पास पहुंचने वाले ही थे कि अचानक छुट्टे मवेशियों का झुंड हाईवे पर आ गया, जिससे हरिहर सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर मवेशियों से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर मोटरसाइकिल समेत गिर गए। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दिया।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल होकर बेहोश पड़े बुजुर्ग के परिजनों को जानकारी देते हुए उपचार के लिए शव शैय्या अस्पताल कुमारगंज भिजवाया जहां पर तैनात डॉ विकास यादव ने हालत गंभीर देख बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग के सर में में गंभीर चोटें आई हैं। जिनका प्रथम उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है, डॉक्टरों की टीम लगातार चेकअप कर रही है लेकिन स्वास्थ्य में अभी कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है।
Published on:
07 Nov 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
