8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वचालित कुटी से श्री राम वनगमन मार्ग की यात्रा करते हुए रामकथा सुनाएंगे मुरारी बापू

अयोध्या के कारसेवक पुरम से शुरू होगी मुरारी बापू के द्वारा 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन में अयोध्या, तमसा नदी, श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज, बाल्मीकि आश्रम व चित्रकूट यात्रा करते हुए करेंगे रामकथा, वापस अयोध्या में ही इस रामकथा का होगा समापन

2 min read
Google source verification
स्वचालित कुटी से श्री राम वनगमन मार्ग की यात्रा करते हुए रामकथा सुनाएंगे मुरारी बापू

स्वचालित कुटी से श्री राम वनगमन मार्ग की यात्रा करते हुए रामकथा सुनाएंगे मुरारी बापू

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर विश्व विख्यात मुरारी बापू के द्वारा राम कथाओं का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इस बार 9 दिवशीय राम कथा का आयोजन भगवान श्री राम के वनगमन यात्रा से जुड़े स्थलों पर करेंगे। जिसके लिए स्वचालित कुटी का निर्माण कराया गया है। जो एक स्थान पर एक दिन की कथा पूरी किये जाने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचेंगा। जिसके माध्यम से लोगो को रामकथा का संदेश देंगे।

अयोध्या, प्रयागराज व चित्रकूट तक रामकथा करते हुए पहुंचेगी यात्रा

अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं कथावाचक मुरारी बापू नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया करेंगे पहले दिन 27 व 28 नवंबर को अयोध्या की कारसेवक पुरम में आयोजित की जाएगी तो वही अगले दिन पिपरी तमसा नदी के तट पर होगा। जिसके बाद भगवान श्री राम वन गमन के दौरान पहुंचे श्रृंगवेरपुर 30 नवंबर को कथा का आयोजन होगा तो वह 1 दिसंबर को प्रयागराज में भव्य उत्सव के साथ राम कथा का आयोजन किया जाएगा तो वही अगला पड़ाव चित्रकूट लेते हुए बाल्मीकि आश्रम में 2 दिसंबर को और 3 दिसंबर को चित्रकूट में कथा का आयोजन होगा तो वहीं दौरान रामायण प्रसंग के मुताबिक भगवान श्री रामलला का चरण पादुका लेकर महाराज भरत अयोध्या पहुंचे थे उसी रास्ते मुरारी बापू कथा का आयोजन 4 दिसंबर को पुनः कारसेवकपुरम में आयोजित की जाएगी। तो वही नंदीग्राम 14 वर्ष तक महाराज भरत ने चरण पादुका रख कर अयोध्या का देखरेख किया। उस स्थान पर 5 दिसंबर को कथा के बाद समापन होगा।

स्वचालित कुटी से 9 स्थानों पर रामकथा करेंगे मुरारी बापू

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण से पहले भी मुरारी बापू गणिकाओं को लेकर कथा का आयोजन किया था। इस दौरान अयोध्या में संतों की गणिकाओं के शामिल होने के कारण विरोध भी किया था। लेकिन अब भगवान के मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है पहली बार श्री रामलला का भव्य मंदिर में दर्शन के साथ इस कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अयोध्या के संत भी शामिल होंगे। जिसको लेकर इस बार विशेष व्यवस्था बनाई गई है। विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवक पुरम में जहां कथा के प्रारंभ को लेकर भव्य पंडाल सजाया गया है। तो वही अलग-अलग स्थानों पर होने वाले कथाओं को लेकर स्वचालित कुटी का भी निर्माण कराया गया है। उस कुटी में विश्रामालय के साथ हवन कुंड, किचन व अन्य व्यवस्थाए भी बनाई गई है। कार्यक्रम की व्यवस्था बना रहे संतोष दास ने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे विशेष चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुंचेंगे जहां साधु संतों से मुलाकात के साथ भगवान श्री राम का दर्शन पूजन भी किया जाएगा।