12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने किया रामलला का दर्शन

सुरक्षा की दृष्टि से गुप्त रूप से अयोध्या पहुंचे पंकज मोदी ने मीडिया से बनाई दूरी

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने किया रामलला का दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने किया रामलला का दर्शन

अयोध्या : देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। जहाँ उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख मंदिरों दर्शन पुजन कराया गया। वहीं इस यात्रा की गुप्त रखा रहा जिसके कारण मीडिया से दूरी बनाई रखी।

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने अयोध्या पहुंचे थे और आज पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने भी श्री रामलला का दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। जहाँ पहले हनुमान गढ़ी व कनक भवन में दर्शन पूजन किया जिसके बाद सरयू नदी में आचमन कर माथा टेका जिसके बाद राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे तरासे गए पत्थरों का अवलोकन किया इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय से भी मुलाकात की और मणिराम दास छावनी में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास से मुलाकात कर महाराज का कुशलक्षेम पूछा। जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री रामलला के दर्शन कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पंकज मोदी अयोध्या में 2 घंटे से अधिक का समय बिताया। पंकज मोदी के इस कार्यक्रम पर नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह इनका गुप्त कार्यक्रम था। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या आने की जानकारी नहीं दी गई थी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग