16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक शाम अयोध्या के नाम” में डांडिया व गरबा पर थिरके लोग

दीपोत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 'एक शाम अयोध्या के नाम' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
garba_prograam_1.jpg

कार्यक्रम का शुभारंभ करते राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव।

Ayodhya News: दीपोत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक शाम अयोध्या के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया व गरबा का आयोजन शहर के नाका बाईपास स्थित केटी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रभु राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेंद्रा, संरक्षक प्रीतम सिंह, महामंत्री प्रतीक वैश्य , कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव को साफा व पटका पहनकर तथा बुके देकर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय संस्कृति डांडिया का गरबा अब एक प्रदेश की ही नहीं देश के विभिन्न प्रांतो तक यह संस्कृति पहुंच चुकी है । उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाने वाली महिलाओं को बधाई दी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम अयोध्या में दीप उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, जो आने वाले वर्ष में इससे बड़ा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा। सबसे खुशी की बात यह है कि शहर के गणमन महिला पुरुषों की संख्या उम्मीद से ज्यादा 700 पार कर गई। यह साबित करता है कि दीप उत्सव के अवसर पर हमारे अयोध्यावासी पहले से ही दीप उत्सव के लिए खुशी इजहार कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बेस्ट कपल मुदित मनोचा व उनकी धर्मपत्नी मुग्धा मनोचा, बेस्ट ड्रेस पूनम शर्मा, बेस्ट डांस अनन्या अग्रवाल व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हिमांशी गुप्ता को अतिथियों द्वारा साफा व पटका पहनाकर वह चमचमाती हुई स्मृति चिन्ह देकर पुष्कृत किया गया। केटी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा उनको भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिंह को विशेष सहयोग के लिए साफा व पटका पहनाकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बबीता, पीके गौर ,राजन कुमार अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह, नरेश अग्रवाल ,डॉ आशुतोष प्रताप सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा, ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य, कोषाध्यक्ष एकता टंडन, कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग