गणतंत्र दिवस पर यूपी की झांकी में दिखेगी अयोध्या की धरोहर, एक ओर होगी महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा और दूसरी ओर दिखेगी मंदिर की झलक
राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण की विभिन्न घटनाओं को दिखाया जाएगा

अयोध्या. राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में इस बार अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण की विभिन्न घटनाओं को दिखाया जाएगा। झांकी के अग्रिम हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान होगी और इसके पीछे मंदिर का प्रारूप मौजूद होगा। इसके साथ ही झांकी में भगवान राम की वेशभूषा में एक व्यक्ति को भी दिखाया जाएगा। साथ ही नृत्य करती महिलाओं समेत कलाकारों का एक समूह भी दिखेगा।
झांकी में यह दिखेंगे भगवान राम की भूमिका में
शुक्रवार को दिल्ली छावनी स्थित गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक शिविर में कुल 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विभिन्न झांकियों की झलक दिखाई गई। इसमें भगवान राम की भूमिका में दिखने वाले चंदौली निवासी अजय कुमार ने कहा ‘‘मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि अयोध्या व इसकी धरोहर को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा और मुझे भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।''
इस तरह होगा अयोध्या का प्रदर्शन
झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे होंगे, जो अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक होंगे। दूसरी ओर भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहिल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायू-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका सहित अन्य दृश्यों को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: यूपी के लिए मॉडल बना जालौन का करियर प्रोग्राम, 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में होगा लागू
ये भी पढ़ें: अब शासन से नहीं मिलेगी बार लाइसेंस की स्वीकृति, योगी सरकार ने सरल किए यूपी में बार खोलने के नियम और शर्तें
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज