27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Police : जल्द ही नए भवन में शिफ्ट होगा थाना रामजन्मभूमि और कोतवाली अयोध्या

प्रदेश की योगी सरकार ने हारी किया फंड,बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए एक अहम् कदम

less than 1 minute read
Google source verification
Thana RamJanam Bhoomi will shift to new building In Ayodhya

Ayodhya Police : जल्द ही नए भवन में शिफ्ट होगा थाना रामजन्मभूमि और कोतवाली अयोध्या

अयोध्या : जनपद के पुराने व जर्जर थानों का सरकार जीर्णोद्धार कराएगी।पटरंगा थाने ( Pataranga Police ) में एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ashish Tiwari ) ने नवनिर्मित जन शिकायत अधिकारी कक्ष निरीक्षक कक्ष व उपनिरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया। एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ayodhya ) ने बताया कि अयोध्या कोतवाली व थाना रामजन्मभूमि ( Thana Ram Janm Bhoomi ) के नए भवन के लिए प्रदेश सरकार को प्रपोजल जा चुका है और धन भी आवंटित हो चुका है।जल्द ही इन दोनों थानों के नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। 3 अगस्त को सीएम योगी के अयोध्या दौरे के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ( Avanish Awasthi ) ने अयोध्या कोतवाली का निरीक्षण कर नए भवन का प्रपोजल मांगा था।

ये भी पढ़ें - Ram Mandir Babari Masjid Case : राम लला प्रकट हुए या रख दी गयीं थीं राम की बाल स्वरूप मूर्तियां
प्रदेश की योगी सरकार ने हारी किया फंड,बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए एक अहम् कदम


एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने बताया कि थानों में जनता को और बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अयोध्या जनपद के 4 थानों को आदर्श थाने के रूप में बनाया जाएगा जिसमें कोतवाली नगर थाना कैंट व ग्रामीण क्षेत्र के पटरंगा व रूदौली ( Ruduali ) थाने शामिल है।इसके अलावा जो थाने अच्छा कार्य करेंगे उन थानों को बेस्ट थाने की ट्राफी दी जाएगी।दरअसल पुलिसिंग व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी पहले ही थानों पर रिसेप्शन बनाया है जिसमें आगंतुक की सुविधा के लिए एक महिला हेल्प डेस्क प्रभारी भी नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें - बड़ा सवाल : अगर रोकना ही है पालिथीन का प्रयोग तो बिक्री के साथ ही बनाने वाली कंपनियों पर क्यूँ नही होती कार्यवाही