विहिप प्रवक्ता ने कहा ने अगर बुलंदशहर में गोकशी ना होती तो यह बवाल भी ना होता
अयोध्या : बुलंदशहर हिंसा पर अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है | ।विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि बुलंदशहर की घटना दुखद है हम इसकी निंदा करते हैं। शरद शर्मा ने कहा कि अगर बुलंदशहर में गोकशी ना होती तो यह बवाल भी ना होता। घटना को अंजाम भीड़ ने दिया। शरद शर्मा ने कहा कि किसी भी हिंदू संगठन पर आरोप लगाना जल्दबाजी होगी। भीड़ में चेहरे अनेक होते हैं किसने किस पर हमला किया यह जांच का विषय है। बयान देने वाले लोग जांच का इंतजार करें।प्रदेश सरकार मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा रही है। दरअसल विपक्ष भाजपा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और आरएसएस पर हिंसा का आरोप लगा रही है जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद का बयान आया है।