कुरुथुआ ग्राम निवासी बेचन पुत्र बंशी व देवेंद्र पुत्र श्रीराम के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। इसी के चलते बुधवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। उनके बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष के बेचन (55 वर्ष), परविंद (20 वर्ष), बद्री (35 वर्ष), सिधारी (30 वर्ष), दिनेश (25 वर्ष), मौला देवी (52 वर्ष), शीला (30 वर्ष) व किशोर (35 वर्ष) जबकि दूसरे पक्ष के देवेंद्र (55 वर्ष), सुभाष (45 वर्ष), राजू (43 वर्ष) तथा रोहित (25 वर्ष) घायल हो गए। इस मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।