
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आजमगढ़. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का आह्वान कर दिया है। सोमवार को आगंनबाड़ी कार्यकर्ता ने आह्वान किया कि या तो सीएम 17 सूत्रीय मांगों के पूरा करेंगे अथवा 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार जायेगी।
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जबकि सरकार और विभाग की तरफ से दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को हम कर्मठता पूर्वक निर्वहन करती हैं। जब से पीएफएमएस लागू हुआ है तब से कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मानदेय नहीं मिला है। पोषाहार की जो गुणवत्ता होनी चाहिए वह नही रहती जिसके कारण बच्चे और महिलाएं उसकों पसंद नही करती है। पोषाहार की व्यवस्था को समाप्त करके बिहार सरकार की भांति आंगनबाड़ी और मातृ समिति खाते मे पोषाहार का पैसा भेजा जाय, जिससे कि महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्यवर्धक फलों आदि का वितरण किया जा सके।
उन्होनें कहा कि पिछली सरकार में बढ़े हुए मानदेय के एरियर का भुगतान किया जाय। स्कूल की भांति आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश स्वीकृत किया जाय। अगर ऐसा न हो सके तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को वर्ष में एक माह का अतरिक्त मानदेय दिया जाय। अन्य कर्मचारियों की भांति आंगनबाड़ियों को भी राज्य कर्मचारी का दर्जा और सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का लाभ दिया जायं। इसके अलावा कार्यकर्ता और सहायिका को वर्ष में 30 दिन का मानदेय चिकित्सा अवकाश दिया जाय समेत 17 सूत्री मांगें शामिल है।
इस मौके पर कंचन यादव, संगीता गौड़, सरोज पाल, प्रमिला, कुसुम, रेखा, बिन्दुमति, सर्वेश, लक्ष्मी, सुमन, माधुरी, अर्चना, रीना, शीला, सुषमा, सरोज उपाध्याय, सीमा यादव, शंकुतला, किरण, शशि, मंजुला, मंजू मौर्या, सुशीला मौर्या, माधुरी, शैलजा पाल, शशिकला यादव, सुभावति गौंड आदि उपस्थित थे।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
01 Oct 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
