आजमगढ़. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी जिले सीमा में प्रवेश नहीं कर सकंेगे। कारण कि प्रशासन ने उनके जनपद में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा खुफिया रिपोर्टों के आधार पर की गयी है। अब ओवैसी रोड शो और जनसभा तो दूर जनपद की सीमा में भी नहीं घुस सकेंगे। जिले की सीमा शील कर दी गय है। प्रतिबंध का प्रमुख कारण एक दिन पहले मुबारकपुर में हुआ बवाल माना जा रहा है।