
Azamgarh News
Azamgarh News : माफिया डॉन अबू सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ को यूपी की आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसे मुंबई से रंगदारी और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उसे लेकर आजमगढ़ आ रही है। एसपी अनुराग आर्या के अनुसार एक महिला ने जमीन सम्बंधित मामले में 25 मई को एक एफआईर दर्ज कराई थी जिसमे यह कार्रवाई की गई है।
सदर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़ एसपी अनुरागा आर्या ने बताया कि 25 को कोतवाली आजमगढ़ में शबाना परवीन ने एक तहरीर दी थी जिसपर सलमान पुत्र अब्दुल हामिद और सना पत्नी सलमान और मोहम्मद पुत्र हाकिम के ऊपर फर्जी दस्तावेजों की मदद से जमीन बेचने का आरोप लगाया था। इसपर पुलिस ने एफआईआर नंबर 258/23 में 420/419/467/468/386 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।
गिरफ्तार हुए सलमान और हिना
पुलिस ने इस एफआईआर पर सलमान और हिना को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं अबू सालेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ जो की सरायमीर का निवासी है और अबू सलेम के सेज बड़े भाई का बेटा है। उसे मुंबई में एसओजी टीम आजमगढ़ लेकर आ रही है।
Published on:
26 May 2023 04:25 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
