
रमाकांत मिश्रा और अखिलेश यादव
आजमगढ़. सपा मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जो जो हथकंडा अपनाया और जिस तरह से मुलायम सिंह यादव ने यहां के लोगों की अनदेखी की उसका बदला लेने के लिए मतदाता बेचैन है और वे सपा प्रत्याशी को हराकर इसका बदला लेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ मुलामय सिंह के हाथों जिले की बागडोर सौंपी थी। चुनाव के बाद जनता उनके दर्शन के लिए लालयित थी लेकिन मुलायम सिंह ने यहां के लोगों को ठगने का काम किया और पांच साल तक सांसद की हैसियत से कभी आजमगढ़ नहीं आए। सपा की सरकार में चुनाव को जीतने के लिए जो-जो हथकंडे अपनाए गए वह आज भी सभी के मानस पटल पर अंकित है। मोदी सरकार में आजमगढ़ सदर की भागीदारी न होने की कसक हर दिल में है लोग सपा प्रत्याशी को हराकर इसका बदला लेने के लिए तैयार है।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
24 Mar 2019 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
