30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ौदा यूपी बैंक में CBI की रेड…ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, 11 घंटे की पूछताछ में CBI उलझी

सीबीआई के मुताबिक जिले के बड़ौदा यूपी बैंक में एक व्यक्ति को KCC पर लोन देने के एवज में शाखा प्रबंधक द्वारा घूस मांगने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम आजमगढ़ भेजी गई।

2 min read
Google source verification

आजमगढ़ जिले के सरायमीर इलाके में बड़ौदा यूपी बैंक की सिकहुआ शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब CBI ने मैनेजर अभिषेक राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की गई जिसमें बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल CBI मैनेजर को हिरासत में लेकर लखनऊ लेते गई।

यह भी पढ़ें:घर की बेटी ने मां-बहन को पहुंचाया जेल! पुलिस की चेतावनी– जल्द सामने आओ वरना घोषित होगा इनाम

लोन देने के एवज में मैनेजर ने मांगा 15 हजार

जानकारी के मुताबिक डंडवा मुस्तफाबाद निवासी मेवालाल ने KCC के तहत 3 लाख रुपये का लोन पास कराया। उन्होंने बताया कि लोन लेने वह बड़ौदा यूपी बैंक की सिकहुआ शाखा पहुंचे। प्रबंधक ने लोन देने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये की मांग की। इस मांग पर मेवालाल अचरज में पड़ गए और इसकी सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी।

शिकायत पर CBI ने बैंक में मारा छापा, मैनेजर गिरफ्तार

जब किसी अधिकारी ने कोई कारवाई नहीं की तब मेवालाल ने CBI लखनऊ टीम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद CBI अफसर आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने उन्हें 15 हजार रुपये देकर बैंक भेजा। मेवालाल ने पहले कैशियर को रुपये दिए। उसने लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधक अभिषेक राय को रुपये दिए। खुद लेने के बजाय उसने रुपये चपरासी को दिलवाया। उसने उसे मेज की दराज में रख दिया। इस दौरान सीबीआई टीम ने शाखा प्रबंधक अभिषेक राय को दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक CBI ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की जिसमें बैंककर्मियों के कई आने काले कारनामे भी उजागर हुए हैं। CBI की टीम दोपहर दो बजे से देर रात पौने एक बजे तक बैंक के अंदर छानबीन करती रही। इसके साथ ही बैंक से कई अहम दस्तावेज भी अपने साथ ले गई।