गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने मुबारकपुर से रामदर्शन यादव, सदर से दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद से आलमबदी, दीदारगंज से आदिल शेख और मेहनगर से अखिलेश के करीबी बृजलाल का टिकट काटकर भाजपा छोड़ पार्टी में आये कल्पनाथ पासवान को प्रत्याशी बनाया था। गुरूवार को अखिलेश ने जो सूची जारी की उसमें दुर्गा प्रसाद, आलमबदी और आदिल शेख के साथ ही अतरौलिया से विधायक संग्राम यादव, सगड़ी से अभय नारायण पटेल, फूलपुर से श्याम बहादुर यादव, लालगंज से बेचई सरोज और गोपालपुर से वसीम अहमद को टिकट दिया गया है। इसके साथ मुलायम के संसदीय क्षेत्र की सभी दस सीटों पर प्रत्याशी की स्थित साफ हो गयी है। अखिलेश का यह फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है।