18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh: ट्रोल पंप पर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

बरदह थाना क्षेत्र के जीवली में मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप कर्मियों को युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरने के लिए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

आज़मगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली में मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप कर्मियों को युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरने के लिए गए थे। लेकिन इसी में कुछ विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट होने लगी।

बरदह थाना के चौकी गांव निवासी 22 वर्षीय सत्यम राय 25 फरवरी को दोपहर अपने गांव के ही 20 वर्षीय अभिषेक राय के साथ बाइक से जीवली पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गये थे। वहां बोतल में 98 रुपए का पेट्रोल लिया और 100 रुपये का नोट दिया। जब पीड़ित अपनी बाकी के दो रुपयसे मांगने लगा तो विवाद हो गया। सत्या ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप कर्मी गााली गलौज करने लगे। सत्यम और अभिषेक को लोहे की पाइप, लाठी से दौड़ा-दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोट आ गई। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।