5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन-2022: कांग्रेस के बड़े दाव से बढ़ी विपक्ष की बेचैनी

दो दशक में पहला मौका है जब कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी के बजाय सपा को टार्गेट किया

2 min read
Google source verification
congress news

दो दशक में पहला मौका है जब कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी के बजाय सपा को टार्गेट किया

आजमगढ़. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी द्वारा कार्यकर्तओं में भरे गए जोश और सत्ता की उम्मीद का असर दिखने लगा है। कांग्रेसी विपक्ष को मात देने के लिए बड़ी योजना के साथ मैदान में कूद पड़े हैं। जिस आंदोलन के रास्ते सपा और बसपा पिछले दो दशक से सत्ता की सीढ़ी चढ़ती रही है अब वही दाव कांग्रेस उनपर आजमा रही है। खासतौर पर अखिलेश के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे किसान जागरण कार्यक्रम के तरह शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं को सदन में उठाने की मांग की।

बतादें कि कांग्रेस करीब 30 सालों से यूपी की सत्ता से बाहर है। पिछले कुछ समय से यहां पार्टी का संगठन भी निष्कृय हो गया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बाद पार्टी ने आजमगढ़ में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा। वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध भी किया। यहीं नहीं पिछले दो दशक में पार्टी के प्रत्याशी यहां अपनी जमानत बचाने के लिए तरसते रहे है लेकिन सीएए को लेकर बिलरियागंज में हुए बवाल और फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 12 फरवरी को जनपद आगमन पर मिले जनसमर्थन ने कांग्रेसियों को जोश से भर दिया है।

दो दशक में पहला मौका है जब कांग्रेस ने सीधे तौर पर बीजेपी के बजाय सपा को टार्गेट किया। पहले पार्टी ने सपा सांसद अखिलेश यादव के गुमशूदगी का पोस्टर लगाया और अब किसान जागरण यात्रा के जरिये विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। पार्टी गांव गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याओं से संबंधित फार्म भरवा रही है। इस कार्यक्रम के तीसरे चरण में दो दिन पूर्व पार्टी ने जिले के सभी दस विधायकों को ज्ञापन सौंप किसान समस्याओं को सदन में उठाने की मांग की थी। अब पार्टी इस आंदोलन के चैथे चरण में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची और सांसद अखिलेश यादव और उनके प्रतिनिधि हवलदार यादव की गैरमौजूदगी में डा. हरिराम सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने उक्त पत्रक सांसद तक पहुंचाने तथा किसान समस्याओं को संसद में उठाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आवारा गोवंश कृषि लागत में बेतहाशा वृद्धि व डीजल की महंगाई के कारण किसान त्रस्त हैं। प्रदेश की सरकार ने किसानों से किये किसी वादों को पूरा नहीं किया। वहीं केंद्र सरकार भी किसानों की अनदेखी कर रही है। इसलिए कांग्रेस ने किसान समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सांसद को सौंपा है।