
चेक वितरण
आजमगढ़. उप मुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को नेहरूहाल में आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास दिवस समारोह में जहां स्वराज अभियान पर चर्चा की वहीं 56 लाख का डेमो चेक मिशन की धनराशि समूह की महिलाओं को प्रदान किया। इसके अलावा उन्होने कौशल विकास मिशन योजना के तहत 10 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र तथा पांच को ऑफर लेटर दिया।
उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर ग्रामीण निर्धन परिवारों की महिलाओं को सशक्त एवं स्थायी संस्थाएं बनाकर आजीविका के अवसर देकर गरीबी को कम करना है। प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उनके उत्थान को गति प्रदान करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। मातृत्व शक्ति को सबल बनाने की दिशा मे अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं, क्योंकि जब मातृत्व शक्ति मजबूत होगी तभी देश मजबूत होगा। हमारे वेद पुराणों में माताओं-बहनो का आदरणीय स्थान है। सरकार गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास आदि माताओं के नाम से आवंटित करने का प्राविधान किया है।
उन्होने कहा कि जनपद में कुल 4325 स्वयं सहायता समूहों का गठन हुआ है तथा उन समूहों के द्वारा 17 प्रकार के सामान बनाने का कार्य किया जा रहा है। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है हुनर को विकसित करने हेतु तकनीकी की जानकारी का होना। 52 प्रतिशत महिलायें समूह से जुड़ी है। महिलायें आगे बढ़े, तरक्की करें, सरकार उनके साथ है।
सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ता एक सार्थक कदम समूह से समृद्धि की ओर है। अनुसूचित जातियां/जनजातियां, दिव्यांग, अल्पसंख्यक आदि को विशेष रूप से परियोजना में शामिल करते हुए उन्हे सशक्त बनाना तथा आवश्यकता के आधार पर उपेक्षित वर्गों के सर्वांगिण विकास के लिए विशेष परियोजना का संचालन करना आजीविका मिशन का कार्य है।
जिलाधि्ांकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि जनपद मे वर्ष 2017-18 में 1635 समूहों का गठन कर शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त की गयी है। जनपद के कुल 22 विकास खण्डों मे 5 विकास खण्ड ठेकमा, मार्टीनगंज, लालगंज, मेहनगर एवं बिलरियागंज को इन्टेन्सिव के रूप मे चयन किया गया है। इन्टेन्सिव विकास खण्डों मे 225 समूह सखी, 200 आईसीआरपी, 11 बैंक सखी, 46 कृषि सखी एवं 16 पशु सखी का चयन किया गया है। 1 समूह द्वारा झाडू़ निर्माण, 60 समूह के सदस्यों द्वारा पशुपालन, 205 समूह के सदस्यों के द्वारा मूर्गी पालन, 1 समूह द्वारा अगरबत्ती निर्माण, 5 समूह द्वारा प्रेरणा कैन्टीन, 2 समूह के सदस्यों के द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, 2 समूह के सदस्यों के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, 1 समूह द्वारा किराना की दूकान, 20 समूह के सदस्यों के द्वारा फल की दूकान, 105 समूह के सदस्यों के द्वारा सिलाई, 4 समूहों द्वारा साड़ी निर्माण तथा 2 समूहों द्वारा ब्लैक पाटरी का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, प्रभारी सीडीओ डीडी शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक गुलाब चन्द्र सरोज ने किया।
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विकास खण्ड तरवां के ग्राम जामुडीह मे स्वच्छता अभियान मे भाग लिया तथा स्वच्छता के प्रिंत संदेश दिया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता का होना आवश्यक है। उन्होने स्वच्छ शौचालय निर्माण कराने तथा उसके प्रयोग पर विशेष बल दिया। उन्होने डा. भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
By Ran Vijay Singh
Published on:
05 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
