11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विद्युत का कहर, डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल राख

जहानागंज व बूढ़नपुर क्षेत्र में आग ने मचाई तबाही

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 09, 2016

fire

fire

आजमगढ. विद्युत स्पार्किंग व अन्य कारणों के चलते खेतों में आग लगने का सिलसिला सा चल पड़ा है। भीषण गर्मी में गेहूं की फसल कटाई से पूर्व आयेदिन किसान तबाह हो रहे हैं। महीनों की मेहनत पर आग के कारण किसान बर्बाद हो रहे हैं। शनिवार को जहानागंज थाना क्षेत्र में विद्युत शार्ट-सर्किट के चलते गांव के दर्जनों किसान की लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं बूढ़नपुर गांव में भी विद्युत स्पार्किंग के कारण पांच बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई।

जहानागंज थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव के सिवान में शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विद्युत तारों से गिरी चिंगारी के चलते गेहूं की फसल में आग लगी और देखते ही देखते पूरा सिवान आग की चपेट में आ गया। अगलगी की सूचना पर अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग की भयावहता पर काबू नहीं पाया जा सका। पीडि़त किसान व आसपास के ग्रामीण सिवान में मौजूद संसाधनों के माध्यम से आग बुझाने में जुटे लेकिन रह-रहकर आग बढ़ती जा रही थी। पूरा सिवान आग की चपेट में था। आसपास के गांवों के लोगों की भी सांसें अटकी हुई थी। सिवान से सटे कोल्हूखोर, खतिबहा, सुरजुआ आदि गांवों के ग्रामीण भी आग फैलने की भय से पूरी तरह सशंकित नजर आए।

डेढ़ बजे दोपहर से लगी आग शाम साढ़े चार बजे तक नहीं बुझ सकी थी। इस अगलगी से प्रभावित किसानों में मित्तूपुर गांव की भूमिहार बस्ती के हरिबंश, चंद्रपति, दुर्गावती देवी, सूर्यनारायण, रघुनाथ, प्रभुनाथ, छविनाथ, प्यारेलाल, शरद, रामसमुझ, शोभित, नर्वदेश्वर, सुनील, रमेश, सुरेश, रविन्द्र, चंद्रपति राम सहित तमाम किसान बताए गए हैं। अतरौलिया क्षेत्र स्थित बूढ़नपुर बाजार में सिनेमा हाल के पीछे स्थित सिवान में हाईटेंशन तार से गिरी चिंगारी के चलते चार बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह जल गई।

शनिवार की दोपहर एक बजे हुई अगलगी की घटना में स्थानीय निवासी रामचेत सिंह का दो बीघा, उनके भाई रामआसरे सिंह का डेढ बीघा व हरिराम माली का 10 विस्वा गेंहू जल कर खाक हो गया। अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। क्षेत्रीय किसानों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार माना है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने अगलगी में लगभग अस्सी हजार की क्षति का आकलन किया है।

ये भी पढ़ें

image