26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में बने हथियार से की गयी थी टी-सीरीज मालिक गुलशन कुमार की हत्या

टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार ही हत्या आजमगढ़ में बने असलहे से की गयी थी। दो दशक बाद मुबंई हाईकोर्ट के आये फैसले में इसका स्पष्ट जिक्र किया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर आजमगढ़ सुर्खियों में है।

2 min read
Google source verification
गुलशन कुमार (फाइल फोटो)

गुलशन कुमार (फाइल फोटो)

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार ही हत्या में मुंबई हाईकोर्ट के फसले के बाद एक बार फिर आजमगढ़ सुर्खियों में है। कारण कि कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट जिक्र किया है कि हत्या आजमगढ़ के बम्हौर में बने असलहे से की गयी है।

बता दें कि गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जुहू इलाके में गोली मार कर की गई थी। हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा बरामद होने पर आजमगढ़ जिले का नाम सुर्खियों में आया था। क्योंकि असलहे पर मेड इन बम्हौर लिखा हुआ था। बम्हौर की तलाश करते हुए मुंबई पुलिस जिले में भी आई थी। उस समय हत्या में अबू सलेम का हाथ होने की चर्चा भी जोरशोर से हुई थी।

हत्या के दो दशक बाद गुरुवार को मुंबई हाईकोर्ट का फैसला आया। इस फैसले में भी तमंचे का जिक्र है। फैसले में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जिस तमंचे से गुलशन कुमार की हत्या हुई वह आजमगढ़ से हत्यारों को उपलब्ध कराया गया था। उस पर मेड इन बम्हौर लिखा हुआ है। बम्हौर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र का एक गांव है। इसके बाद से एक बार फिर जिला चर्चा में है।

अबू सलेम का हाथ होने की भी थी चर्चा
गुलशन कुमार की हत्या के बाद एक बार चर्चा उठी थी कि वे आजमगढ़ के ही अबू सलेम का हाथ हत्या में में हो सकता था। कारण कि लंबे समय से गुलशन कुमार उसके निशाने पर थे। उस दौर में सलेम ने सुभाष घई को भी धमकी दी थी और आजमगढ़ के कुछ लड़कों को भी इस मामले में पकड़ा गया था। सुभाष घई ने बाद में खुद स्वीकार किया था कि अबु सलेम ने उनसे परदेस फिल्म के विदेशी राइट के लिए डिमांड की थी। बाद में अबू सलेम से फल्मिी हस्तियों को धमकाने और वसूली के साथ गुलशन कुमार हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ हुई थी। इस मामले में संगीतकार नदीम का भी नाम आया था।

कभी अवैध हथियारों के लिए मशहूर था बम्हौर
एक दौर था जब बम्हौर गांव की पहचान ही अवैध असलहों के निर्माण के लिए होती थी। गुलशन हत्याकांड के दौरान ही यह राज खुला था कि बम्हौर गांव का देवनाथ कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री में काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने इस क्षेत्र को अवैध असलहों का हब बना दिया था। जिस असलहे गुलशन कुमार की हत्या हुई उसे देवनाथ ने ही बनाया था और उस पर मेड इन बम्हौर लिख कर उसकी हत्यारों को सप्लाई किया था।

BY Ran vijay singh