आजमगढ़. ज्योति निकेतन स्कूल में रविवार को मदर टेरेसा के संत घोषित होने पर आयोजित प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए फादर लुइस ने कहा कि मदर टेरेसा करूणा, ममता, दया एवं प्रेमभाव की सागर थीं। उन्होंने सदैव दीन-दुखियों की मदद कीं। प्रत्येक व्यक्ति उनके इन गुणों को अपने अंदर समावेश करें और समाज की सेवा निःस्वार्थभाव से करें।