शहर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीटोला निवासी सोनी सर्राफ गरीब होने के साथ ही कम पढ़ा-लिखा है। वह आभूषण बनाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। करीब 7 साल पहले उसने सूदखोर से कर्ज लिया और सूद देने में ही उसका सबकुछ छीन गया। अंत में उसे अपना आवास बेचकर कर्ज अदा करना पड़ा। मजबूर होकर वह मजदूरी करने लगा। पीड़ित सोनी के मुताबिक दो साल पहले उसने व्यवसायी सूदखोर से 150 ग्राम सोना लिया। जिसका उसे साढ़े सात प्रतिशत मासिक ब्याज देना था। इसी दौरान वह कइयों के लिए काम करने लगा