31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के गढ़ में सूदखोरों का आतंक, आत्मदाह करेगा मजबूर पीड़ित

घर बिक गया, बच्चों की पढ़ाई छूटी, फिर भी नहीं उतरा कर्ज

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jun 26, 2016

money lenders terror

money lenders terror

आजमगढ़. सूदखोरी के मकड़जाल में फंसे एक सराफा कारीगर का घर बिक गया। अब उसे कांशीराम आवास में गुजर-बसर करना पड़ रहा है। कर्ज के चलते बच्चों की पढ़ाई छूट गयी लेकिन वह आज भी सूदखोरों का कर्जदार है। सूदखोर आयेदिन उसे परेशान कर रहे हैं। हद तो शुक्रवार को हो गयी जब पीड़ित की पत्नी के पार्लर में घुसकर सूदखोरोंने दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। पुलिस है कि पीड़ित का दर्द समझने के लिए तैयार नहीं है। मजबूर पीड़ित ने अब आत्मदाह का फैसला किया है। वह कभी भी डीएम अथवा money lenders terror victimsएसपी कार्यालय पर आत्मदाह कर सकता है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीटोला निवासी सोनी सर्राफ गरीब होने के साथ ही कम पढ़ा-लिखा है। वह आभूषण बनाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। करीब 7 साल पहले उसने सूदखोर से कर्ज लिया और सूद देने में ही उसका सबकुछ छीन गया। अंत में उसे अपना आवास बेचकर कर्ज अदा करना पड़ा। मजबूर होकर वह मजदूरी करने लगा। पीड़ित सोनी के मुताबिक दो साल पहले उसने व्यवसायी सूदखोर से 150 ग्राम सोना लिया। जिसका उसे साढ़े सात प्रतिशत मासिक ब्याज देना था। इसी दौरान वह कइयों के लिए काम करने लगा



सोनी आभूषण तैयार करता था और उन्हें दे देता था लेकिन व्यवसायी लगातार उसका उत्पीड़न करते रहे। आभूषण लेने के बाद टैक्स भी उस पर थोप देते थे। एक साल पहले दबंग सूदखोरों ने सोनी को बुरी तरह मारापीटा। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस समय सूदखोरों ने 89 ग्राम सोना बाकी होने की बात कही गयी। सोनी इस पर भी तैयार हो गया। सोनी के मुताबिक अब तक वह करीब 35 ग्राम सोना वापस कर चुका है लेकिन दबंग सूदखोर 70 ग्राम सोना बाकी होने का दावा कर रहा है और लगातार उसे व उसके परिजनों को परेशान कर रहा है।

आर्थिक तंकी को दूर करने के लिए सोनी ने अपनी पत्नी वैशाली रस्तोगी को पुरानी सब्जी मंडी में ब्यूटीपार्लर खुलवाया है। स्वयं भी पुरानी कोतवाली में मजदूरी करता है। शुक्रवार की देर शाम दबंग सूदखोर उसकी पत्नी के पार्लर में पहुंच गये और तीन लाख रुपया व 70 ग्राम सोना तत्काल वापस करने का दबाव बनाते हुए दुर्व्यवहार किया। देर रात पीड़ित पत्नी के साथ शहर कोतवाली पहुंचा तो दबंगों ने रास्तें में भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने भी कार्रवाई के बजाय समझौता कराकर वापस भेज दिया। बताते हैं कि आर्थिक तंगी के चलते सोनी के दो बच्चों की पढ़ाई एक साल तक बंद रही। वह जितना भी कमाता है सूद में चला जाता है। उत्पीड़न से तंग आकर अ बवह आत्मदाह जैसा कड़ा फैसला ले रहा है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader