
खेत की जुताई के दौरान हुई घटना
आजमगढ़. जहानागंज थाना क्षेत्र के निजामपुर सेंदुरी गांव में मंगलवार को तड़के रोटावेटर लगे ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान 25 वर्षीय युवक की कृषि यंत्र में फंसकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जहानागंज क्षेत्र के निजामपुर सेंदुरी ग्राम निवासी 25 वर्षीय शैलेंद्र यादव पुत्र रामलक्षन मंगलवार की भोर में अपने भाई के साथ रोटावेटर लगे ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान रोटावेटर में फंसी घास को निकालने के दौरान शैलेंद्र रोटावेटर की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा तथा उसकी दो बेटियां बताई गई हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
धारदार हथियार के हमले से वृद्ध जख्मी
रौनापार थाना क्षेत्र के अखईपुर गांव में सोमवार की रात शराब पीकर गाली दे रहे युवकों को मना करने पर उन्होंने 65 वर्षीय वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रौनापार क्षेत्र के अखईपुर ग्राम निवासी तूफानी यादव (65) पुत्र चरित्तर सोमवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के कुछ मनबढ़ युवक नशे की हालत में वहां पहुंचे और अनायास गाली-गलौज करने लगे। वृद्ध द्वारा मना करने पर नशे में धुत युवकों ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published on:
26 Nov 2019 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
