प्रत्येक पूर्णिमा को यहां मेले का आयोजन होता है। गुरूवार को पूर्णिमा और रक्षाबंधन के चलते भोर से ही भक्तो की भीड़ दिखी। लोगों ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान भैरव नाथ का पूजन अर्चन किया। इस दौरान भक्तों द्वारा भैरव नाथ को काली मिर्च, बेलपत्र, बतासा आदि अर्पित किया गया। पूरा क्षेत्र जयकारे और घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा। दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय धाम व चंद्रमा ऋषि आश्रम पर भी भक्त की भारी भीड़ रही। लोगों ने तमसा मजुसा, तमसा-कुंवर और तमसा-सिलनी नदी के संगम में स्नान कर पूजन अर्चन किया।