29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्णिमा पर  भैरवधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 पूजन अर्चन कर लोगों ने की सुख समृद्धि की कामना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Aug 18, 2016

temple

temple

आजमगढ. पूर्णिमा पर्व पर गुरूवार को भैरव धाम मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब सा उमड़ पड़ा। लोगों ने पूजन अर्चन कर परिवार के सुखसमृद्धि की कामना की। पूरे दिन मंदिर में घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि गूंजती रही। पूर्णिमा पर संगम तटों पर भी भक्तों की भीड़ दिखी।


बता दें कि महराजगंज स्थित भैरव धाम जिले ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों के लोगों के लिए भी आस्था का कंेद्र है। मान्यता है कि इसी स्थान पर राज दक्ष ने यज्ञ किया था। यज्ञ में भगवान शिव को आमंत्रित न करने व भगवान शिव के अपमान से छुब्ध होकर माता सती ने हवन कुंड में कूदकर जान दे दिया था। इसके बाद वीरभद्र भैरव ने राजा दक्ष का यहां वध किया था। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां वीरभद्र भैरव के दर्शन के लिए पहुंचते है।


प्रत्येक पूर्णिमा को यहां मेले का आयोजन होता है। गुरूवार को पूर्णिमा और रक्षाबंधन के चलते भोर से ही भक्तो की भीड़ दिखी। लोगों ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान भैरव नाथ का पूजन अर्चन किया। इस दौरान भक्तों द्वारा भैरव नाथ को काली मिर्च, बेलपत्र, बतासा आदि अर्पित किया गया। पूरा क्षेत्र जयकारे और घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि से गूंजता रहा। दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय धाम व चंद्रमा ऋषि आश्रम पर भी भक्त की भारी भीड़ रही। लोगों ने तमसा मजुसा, तमसा-कुंवर और तमसा-सिलनी नदी के संगम में स्नान कर पूजन अर्चन किया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader