18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक सदन में रोए तो जागी योगी सरकार, दो महीने बाद अब उठा रही ये कदम

आजमगढ़ के मेंहनगर से विधायक कल्पनाथ पासवान का गायब हुआ था 10 लाख रुपया, कार्रवाई न होने पर सदन में रोए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
kalpnath paswan

कल्पनाथ पासवान

आजमगढ़. मेंहनगर के सपा विधायक कल्पनाथ पासवान की चोरी हुए 10 लाख रुपये के मुकदमे की जांच एएसपी ने शुरू कर दी। वे आरोपित होटल मालिक व कर्मचारी के मोबाइल का सीडीआर के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

BJP छोड़ सपा से विधायक बने कल्पनाथ पासवान सदन में फूट-फूटकर रोए, ये है पूरा मामला

मेंहनगर के सपा विधायक व गंजोर गांव निवासी कल्पनाथ पासवान 22 दिसंबर को लखनऊ से रोडवेज की बस पर सवार होकर जिला मुख्यालय आए। वह अपने परिचित विजेंद्र ोसह के सिधारी स्थित होटल पर पहुंच कर चाय नाश्ता किए। होटल से घर पर पहुंच कर जब उन्होंने अपना अटैची खोला तो उनके अटैची में रखा 10 लाख रुपये गायब देख वह सन्न रह गए। उन्होंने इस संबंध में तत्कालीन एसपी रवि शंकर छवि को फोन कर सूचना दी। एसपी के आदेश पर स्वाट टीम ने होटल पर पहुंच कर कर्मचारियों से पूछताछ की और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला, लेकिन पुलिस को कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा।

सोमवार को सपा विधायक विधानसभा में अपनी आपबीती बताते हुए फफक कर रो पड़े। सोमवार को ही देर शाम को शहर कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक की तहरीर पर होटल के मालिक विजेंद्र सिंह व उनके कर्मचारी राम प्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटना की जांच एएसपी/सीओ सिटी ईलामारन को मिली। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की अभी छानबीन की जा रही है। पुलिस इस मामले में पहले ही जांच कर चुकी है। विधायक के आरोप पर वे दोनों आरोपितों के काल डिटेल रिकार्ड को निकलवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी मंगा लिया है। इसी के साथ ही आरोपितों से भी पूछताछ की जाएगी।

By Ran Vijay singh