नदी में नहाने गया छात्र गहरे पानी में समाया, दो बचाये गये

स्कूल से मौका देख हो गये थे फारार

less than 1 minute read
Jul 04, 2016
death
आजमगढ़. शहर के एलवल स्थित सेंट जेविर्यस स्कूल के तीन छात्र सोमवार को मौका देख घूमने निकल गये। धूमते धूमते वे बम्हौर पहुंचे और तमसा नदी में नहाने लगे। उसी समय एक छात्र गहरे पानी में समा गया जबकि दो डूबते-डूबते बच गये। गायब छात्र की तलाश जारी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी गुलामी का पूरा निवासी आशुतोष कुमार मिश्र 14 पुत्र उमेश मिश्र, कोट मोहल्ला निवासी अकीब 13 पुत्र नेसार व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट निवासी शिवम 14 पुत्र कृष्णानंद शहर के एलवल स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्र है। सोमवार को तीनों छात्र देर से विद्यालय पहुंचे। कुछ देर विद्यालय में रूकने के बाद तीनों एक ही स्कूटी से घूमने चले गये।

घूमते धूमते वे अपराह्न करीब 12.40 बजे बम्हौर स्थित तमसा नदी तट पर पहुंच गये और स्नान करने लगे। बरसात के चलते नदी में पानी बढ़ जाने के कारण वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और तीनों डूबने लगे। आकिब और शिवम तो किसी तरह जान बचाकर नदी से निकल गये लेकिन आशुतोष डूब गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस गोताखोर के साथ मौके पर पहुंच गयी। आशुतोष की तलाश जारी है लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चला है। परिजन भी मौके पर पहुंच गये है।
Published on:
04 Jul 2016 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर