वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की एक टवेरा व 12 बाइक के साथ चार गिरफ्तार

चोरों के पास से विभिन्न बैकों के आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद, पुलिस के विशेष अभियान के दौरान मिली सफलता 

less than 1 minute read
Jul 13, 2016
vehicle theft gang busted
आजमगढ़. चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक टेवरा व 12 मोटरसाइकिल बरामद किये। एक आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद किया। यही नहीं चोरों के पास से विभिन्न बैकों के आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि चोरी के वाहनों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की़ पुलिस द्वारा मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक टावेरा व 12 मोटरसाईकिल सहित कुल 13 वाहनों की बरामदगी की गयी। इस दौरान पुलिस ने 1 कट्टा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम कार्ड बरामद करते हुए तरवां थाना व देवगांव कोतवाली पुलिस ने 1-1 एवं शहर कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
Published on:
13 Jul 2016 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर