History Sheeter Shot Dead जिले में 15 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपने चचेरे भाई के घेर में सो रहा था। घटना का पता परिजनों को आज सुबह लगा। जब परिजन घेर में पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर का खून से सना शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। उसके सिर में गोली लगी थी।
History Sheeter Shot Dead जिले में 15 हजार के ईनामी एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव में देर रात हुई इस घटना से सनसनी मच गईं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई है। हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने की घटना जिले के थाना रमाला के गांव सूप की है। जहां पर देर रात हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर आज गुरुवार सुबह थाना पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों—परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सूप गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र अपने चचेरे भाई प्रवीण के घेर में बने कमरे में सोया था। जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी। सूचना पर सीओ युवराज सिंह और थाना पुलिस भी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मौके पर डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर छानबीन की। चचेरे भाई प्रवीण ने बताया कि वह बुधवार शाम दिल्ली से लौटा था। उसके पैर में फ्रैक्चर था, जिसका आपरेशन होना था लेकिन बीपी अधिक होने के कारण आपरेशन नहीं हो सका। इंस्पेक्टर मदनपाल ने बताया कि मृतक जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर था। जिसके खिलाफ थाने पर लूट व हत्या के 15 मुकदमें दर्ज हैं।