31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बागपत में दो गुटों में खूनी संघर्ष, तीन युवक हुए लहूलुहान

घायल युवक बोले, पेट्रोल खरीदने के लिए गए तो युवकों ने पीटा दोनों पक्ष में पहले भी क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था संघर्ष बदले की कार्रवाई के तहत हमला करने का लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
29bagh25.jpg

बागपत. कोतवाली क्षेत्र के बंदपुर गांव में रविवार की देर शाम को पास की गली में पेट्रोल लेने गए तीन युवकों पर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से हमला बोलकर घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और दोस्त पहुंचे और सभी घायलों को उठाकर उपचार के लिए बागपत सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बागपत कोतवाली में तहरीर दे दी है।

यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों को पाक जाने व बर्बाद करने की धमकी देने वाला यूपी के इस एसपी का वीडियो हुआ वायरल

बंदपुर गांव निवासी मोहित पुत्र राकेश, सचिन पुत्र धीरजपाल व अजय पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था तो वह पास की गली में पेट्रोल लेने के लिए गए थे। जैसे ही हमलावरों की गली में पहुंचे तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और हमलावर उनको पुलिस में शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: मंडप में दुल्हन की जैसे ही पड़ी दूल्हे पर नजर तो कर दिया शादी से इनकार

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और उनके दोस्त मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद परिजन घायलों को लेकर खेकड़ा सीएचसी में पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए बागपत के लिए रेफर कर दिया। बागपत सीएचसी में चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनका क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था और इसी का बदला लेने के लिए हमलावरों ने मारपीट की है। उसके बाद परिजनों और घायलों ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Story Loader