11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, अचानक आधा दर्जन छात्र और शिक्षिका हो गई बेहोश, जानिए पूरा मामला- देखें वीडियाे

मुख्य बातें जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे और मच गया हड़कंप बच्चों के बेहोश होते ही पास के स्कूल में कराया गया भर्ती दवाईयों के छिड़काव से बनी जहरीली गैस से बेहोश हुए बच्चे और शिक्षिका

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Aug 27, 2019

बागपत। गर्मी और बरसात की उमस ने एक तरफ जहां लोगो को बेहाल कर रखा है, तो वहीं बागपत के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे, छात्र और शिक्षिका दवाइयों के छिड़काव से बनी जहरीली गैस के चलते बेहोश हो गये। अचानक ऐसा होने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन फानन में सभी बीमार बच्चों ओर शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।

कक्षा में बैठकर पढ़ रहे थे बच्चे, सामने बैठी थी शिक्षिका

मामला कोतवाली बागपत इलाके का है। जहां अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में स्तिथ प्राइमरी पाठशाला नम्बर 1 में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्कूल के कमरे में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चे व उनकी शिक्षिका अचानक से बेहोश हो गई। इसी दौरान ग्राउंड में खेल रहे अन्य बच्चो ने जब उन्हें बेहोशी की हालत में देखा, तो उनके होश उड़ गये। छात्रों के शोर मचाने पर मौके पर अन्य शिक्षिकों और बच्चों की भीड़ लग गई।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

सभी बीमार बच्चों ओर शिक्षिका को लोगो ने एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिनमे से 6 बच्चों समेत उनकी शिक्षिका की हालत गंभीर है। वहीं शिक्षिका ओर लोगों का कहना है कि स्कूल के ही बराबर में एक गोशाला है। जहां पर कीड़ो व दुर्गंध को खत्म के लिए एक जहरीली दवाई का छिड़काव कराया जाता है। इसकी जहरीली हवा के कारण कक्षा में पढ़ रहे, बच्चे व उनकी अध्यापिका बीमार हुई है। जिसकी शिकायत पहले भी अधिकारियोंं से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। फिलहाल जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच में जुटे है।