
एक पत्नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई
बागपत। अब तक आपने एक पति और तीन पत्नियां तो सुनी होंगी लेकिन बागपत में एक रोचक प्रकरण सामने आया है। इसमें महिला ने तीन लोगों से शादी कर दो बच्चों को भी जन्म दिया है। मामला प्रकाश में आने पर एक पति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरे पति को साथ लेकर पत्नी कोतवाली पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पड़ोस के युवक से हुआ था प्रेम
मामला बागपत जनपद के टटीरी कस्बे का है। बागपत में असम के गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला ने 10 साल पहले टटीरी गांव निवासी एक युवक से शादी रचाई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका टटीरी में पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला का उस युवक पर ऐसा दिल आया कि उसने पहले पति को तलाक दिए बिना ही प्रेमी से शादी कर ली। फिर वह उस युवक के साथ रहने लगी। इस बीच महिला को दो बच्चे भी हुए। दोनों बच्चे उसके दोनों पतियों के बताए जा रहे हैं।
कोतवाली पहुंचा मामला
बताया जा रहा है कि अब महिला को बागपत के पुराना कस्बा निवासी एक लड़के से प्रेम प्रसंग हो गया है। वह प्राइवेट स्कूल बस चलाता है। महिला भी उसी के साथ रहना चाहती है। उसने युवक से शादी भी कर ली है। पहले पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने बागपत कोतवाली में इसकी शिकायत की। बागपत पुलिस ने जांच पड़ताल की तो महिला अपने तीसरे पति को लेकर कोतवाली पहुंच गई। बागपत कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना है कि अभी प्रकरण की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Published on:
25 Jun 2019 12:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
