बागपत में यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस पराली से लदी ट्राली को रिश्वत लेकर पास कर रहे हैं।
बागपत पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर पराली से लदी ट्रैक्टर- ट्राली को पास कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज भी अन्य वाहनों से वसूली करा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बागपत एसपी ने चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी का है।
बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जब वीडियो हमारे पास आई तो जांच कराई। जांच करने पर पता चला कि निवाड़ा चौकी पर दरोगा, चौकी इंचार्ज से लेकर कुछ पुलिस अवैध तरीके से वसूली कराने में लिप्त हैं। कारवाई करते हुए निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, वीर सिंह प्रभारी चौकी निवाड़ा, कांस्टेबल प्रत्यक्ष, गौरव, यतेन्द्र को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो दिनों तक बात को छुपाया रखा
निवाड़ा चौकी इंचार्ज को वीडियो वायरल होने का पता था लेकिन उन्होंने इस बात दो दिनों तक छुपाया रखा। उन्होंने कोई कारवाई नहीं की। जब एसपी को पता चली तो उन्होंने इनमें लिप्त सभी पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया।