30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shaheed Diwas: भगत सिंह ने सिसाना गांव में बनाई थी संसद में बम फेंकने की योजना

शहीद भगत सिंह ने सिसाना गांव में ही संसद में बम फेंकने की योजना बनाई थी। शहीद दिवस पर गांव में कार्यक्रम होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shahid diwas:  भगत सिंह ने सिसाना गांव में बनाई थी संसद में बम फेंकने की योजना

Shahid diwas: भगत सिंह ने सिसाना गांव में बनाई थी संसद में बम फेंकने की योजना

शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और बहुकेश्वर दत्त ने बागपत के सिसाना गांव में अपने दोस्त विमल प्रसाद जैन के घर अंग्रेजी संसद में बम फेंकने की योजना बनाई थी। यहां से जाने के अगले ही दिन संसद में बम फेंके गए थे।

बागपत के सिसाना गांव निवासी लाला विमल प्रसाद जैन सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और बटुकेश्वर दत्त से दोस्त थे।

अंग्रेजी संसद में बम फेंकने की योजना व नक्शा बनाने से लेकर अंदर जाने के लिए जरूरी कागज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विमल जैन को सौंपी गई थी।

24 मार्च 1929 को बम लेकर सिसाना पहुंचे थे भगत सिंह
भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और बटुकेश्वर दत्त 24 मार्च 1929 को बम लेकर सिसाना गांव पहुंचे थे। यहां से एक दिन पहले दिल्ली जाने के बाद आठ अप्रैल 1929 को संसद में घुसकर बम फेंका थे। जबकि लाला विमल प्रसाद जैन व चंद्रशेखर आजाद बंदूक लेकर बाहर खड़े रहे।


यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri Rahu-Ketu Upay: नवरात्रि में करें उपायों से दूर होगी राहु-केतु की परेशानी

परिजन बताते हैं किस्से
लाला विमल प्रसाद जैन के भतीजे सत्येंद्र और जिवेंद्र बताते हैं कि उनके परिवार के सदस्य देश की आजादी की लड़ाई में शामिल रहे।

उनको पिता स्व. जगदीश प्रसाद जैन ने सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त व विमल प्रसाद जैन से जुड़े किस्सों के बारे में काफी बताया।

यह भी बताया कि किस तरह से उनके ताऊ को अंग्रेजों ने खूब यातनाएं दीं। लेकिन वह देश की आजादी के लिए लड़ते रहे।

Story Loader