बगरू

नकली नोट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, 3 गिरफ्तार, केमिकल लगे 97500 रुपए के नकली नोट बरामद

ऑपरेशन हाईवे क्लीन : दूदू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

less than 1 minute read
Mar 07, 2020
नकली नोट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, 3 गिरफ्तार, केमिकल लगे 97500 रुपए के नकली नोट बरामद

- कागज की गड्डियां, केमिकल व अन्य सामान जब्त


दूदू. स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर महिला सहित दो तीन को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से केमिकल लगे 97500 रुपए के नकली नोटों के साथ ही कागज की गड्डियां, नकली नोट बनाने की सामग्री, केमिकल व अन्य सामान भी मिला है।


जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि लंबे समय से साइबर सैल के प्रभारी रतनदीप को सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली नोट से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। एक माह तक गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई गई और गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल चाकसू रोड, फागी निवासी अफसाना पत्नी शाहबुद्दीन, कुम्हारों का मोहल्ला फागी निवासीसलीम पुत्र हकीम मुसलमान व आरिफ पुत्र बाबू खां को गिरफ्तार किया गया।


यह मिला गिरोह के पास


500 रुपए के केमिकल लगे 195 नोट कुल 97500 रुपए, कागज की गड्डियां कुल 900, 4050 ब्लैक कलर्ड कटिंग पेपर, भारी मात्रा में चिल्ड्रन नोट की गड्डियां, टिंचर, केमिकल व कटर बरामद किया गया। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है। अंदेशा है कि गिरोह ने काफी लोगों के साथ ठगी की वारदातें की हैं।


विशेष टीम में ये शामिल


सुरेश कुमार सीआई थाना दूदू, थानाधिकारी कालाडेरा धर्म सिंह, कश्मीर सिंह थाना दूदू, सायरमल, शिवराज सिंह हैड कंास्टेबल, रामस्वरूप, उपेन्द्र, सांवरमल, बाबूलाल व नरेन्द्र सिंह कांस्टेबल की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Published on:
07 Mar 2020 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर