No video available
सामोद/चौमूं.
प्रॉपर्टी के पैसे लेने करीब सात दिन पहले फागी के लिए कहकर घर से निकले एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसी के घर के पास खाली एक प्लॉट में सोमवार सुबह पड़ा मिला। सुबह जब मृतक के परिजनों ने शव देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। क्षेत्र में शव मिलने की सूचना से आसपास में सनसनी फैल गई। साथ ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जयपुर से एफएसएल एवं एमओबी टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इधर, मामले में परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने हत्या का आरोप एवं हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चौमूं उपजिला अस्पताल में करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में गोविंदगढ़ डीएसपी एवं थाना प्रभारी नरेश कंवर ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। तब जाकर लोग माने। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी, रालोपा के छुट्टन यादव ने भी घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने को कही।
थाना प्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से मालियों ढाणी के पास एक जने का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयान कर जयपुर से एसएफएल और एमओबी की टीम बुलाई। टीम ने घटनास्थल पर बारिकी से जांच करते हुए नमूने लिए। शव की पहचान 50 वर्षीयख्प्रेमचंद सैनी के रुप में हुई। शव मृतक के घर से करीबन 150 मीटर की दूरी पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौमूं शहर के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर परिजनों ने दूसरी जगह हत्या कर शव को पटककर जाने की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। शव का पोर्टमार्टम मामले के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं कराने की बात पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश जांगिड़ और थाना प्रभारी सामोद ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजन एवं अन्य ग्रामीण लोग अपनी मांग पर अड़ गए। बाद में समझाइश एवं मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और एक जने को डिटेन किया। तब जाकर करीब तीन घंटे बाद परिजन शव लेने को राजी हुए।(निसं/कासं.)
सात दिन से नहीं हो रहा था संपर्क
परिजनों के अनुसार मृतक अपनी बेची प्रॉपर्टी के रुपए लेने फागी जाने की कहकर सात दिन पहले घर से निकला था। इसके बाद मृतक की उसके परिजनों से फोन पर भी बातचीत नहीं हो सकी थी। मृतक के दो बेटे व दो बेटियां है। मृतक अपनी पत्नी के साथ अकेले रहता था। जबकि उसके दोनों बेटे अपने परिवार के साथ अलग अलग मकानों में रहते थे। घटना से परिजन सहमे हुए है।
मृतक के बेटे ने थाने में कराया मामला दर्ज
मृतक के बेटे सूरजमल सैनी ने सामोद थाने में अपने पिता की हत्या कर शव पटककर जाने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बताया कि उसके पिता चौमूं स्थित एक निजी अस्पताल में कैंटीन चलाने का काम करते थे। 17 मार्च को सुबह फागी जाने के लिए बोलकर निकले थे। उसी दिन फोन पर बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि कैलाश तंवर के पास पक्का बंधा से एग्रीमेंट लेकर फागी से प्लॉट का पेमेंट लेने जा रहे है। प्लॉट के चार पाटर्नर बता रहे थे। जिसके करीब 24-25 लाख रुपए लेने है। इसके बाद बात नहीं हो पाई। सुबह करीब 6 बजे उनके मकान से कुछ दूरी पर एक खाली प्लॉट में उनका शव पड़ा मिला। रिपोर्ट में बताया कि संतोष सैनी भोजलावा एवं अन्य चारों पार्टनर व एक दलाल उनके पिता को कई दिनों से परेशान कर रहे थे।
पुलिस ने एक जने को किया डिटेन
डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे है। साथ ही आसपास गहनता से पूछताछ की जा रही है। शंका के आधार पर पुलिस ने एक जने को डिटेन किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। दर्ज मामले के नामजद लोगों से भी पूछताछ करने तलाश जारी है।