बगरू

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जिंदा जला रेलकर्मी

रिटायरमेंट से पहले आई मौत। मृतक रेलकर्मी 30 दिसंबर को ही रिटायर्ड होने वाला था। वह 19 दिसंबर को जयपुर रेलवे विभाग के ऑफिस जाकर रिटायरमेंट के कागजात बनाने की बात कहकर निकले थे। 20 दिसंबर को परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ मिला।

less than 1 minute read
Dec 22, 2019
मूंडरू. मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी।

मूंडरू. रेलवे स्टेशन श्रीमाधोपुर के समीप रेलवे के आवासीय क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से यहां चारपाई पर सो रहे रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। शुक्रवार रात को उसका शव झुलसा अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस एवं आरपीएफ ने लिया जायजा
सूचना पर श्रीमाधोपुर पुलिस एवं रींगस आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

सेवानिवृत्ति से पहले आई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि सीताराम 30 दिसंबर को ही रिटायर्ड होने वाले थे। वह 19 दिसंबर को जयपुर रेलवे विभाग के ऑफिस जाकर रिटायरमेंट के कागजात बनाने की बात कहकर निकले थे। 20 दिसंबर को परिजनों ने सीताराम के मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। शुक्रवार को परिजनों ने सीताराम को ढूंढना शुरू किया।

क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद था
शुक्रवार रात को सीताराम के क्वार्टर पर गए तो क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद था और जलने के बदबू आ रही थी। इस पर श्रीमाधोपुर पुलिस को सूचना दी गई तथा रेलवे अधिकारियों एवं पुलिस की मौजूदगी में क्वार्टर के गेट को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो चारपाई में रखे बिस्तर जले हुए थे और वहीं चारपाई के बीच सीताराम का झुलसा शव पड़ा था। शनिवार सुबह मौके पर रींगस आरपीएफ व श्रीमाधोपुर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक के भाई रामेश्वर ने रिपोर्ट दी है।

Published on:
22 Dec 2019 12:40 am
Also Read
View All

अगली खबर