No video available
शाहपुरा. शहर के गणेशम सिनेमा के समीप बाइपास स्थित एक कारखाने में मंगलवार दोपहर रिपेयर कराते समय ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। ट्रक में शराब के कर्टन भरे हुए थे। कारखाने से अचानक आग की लपटें उठी देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में टैंकर व दमकल से पानी का छिड़काव कर करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शहर के रीको एरिया बाइपास स्थित बनवारीलाल श्योराण के कारखाने में दोपहर 3 बजे के करीब शराब से भरे एक ट्रक की मजदूर रिपेयर कर रहे थे। अचानक से डीजल टैंक के पास आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। कारखाने से आग की लपटें उठती देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। इससे पहले हरि सैनी पानी के टैंकर लेकर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। बाद में मौके पर दमकल पहुंची। फायरमैनों ने तुरंत पानी का छिड़काव कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बिजली निगम के सिटी इंचार्ज विजेंद्र पलसानियां टीम के साथ पहुंचे और तुरंत सप्लाई को बंद किया।
सिरोही लेकर जा रहा था शराब
एएसआई जयराम मीणा ने बताया कि ज्ञानपुरा तन नारायणपुर निवासी ट्रक चालक रामसिंह गुर्जर केशवाना कोटपूतली से ट्रक में शराब के कर्टन भरकर सिरोही लेकर जा रहा था कि शाहपुरा पहुंचते ही गाड़ी मिसिंग करने लग गई। जिस पर वह बाइपास पर कारखाने में ट्रक की मरम्मत कराने लग गया। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। जिससे हादसा हो गया।
करीब 50 लाख का नुकसान
पीड़ित ट्रक चालक रामसिंह ने बताया कि ट्रक में शराब के कर्टन भरे थे। आग लगने से कर्टन जल गए और गर्म होकर शराब की बोतलें टूट गई। जिससे 40 लाख की शराब खराब हो गई। ट्रक के भी टायर, केबिन आदि जलकर राख हो गए। जिससे माल सहित करीब 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया।