No video available
जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने जमीन से गड़ा धन निकालने का झांसा देकर 1 करोड़ 36 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी की वारदात करीब एक साल पहले हुई थी। इसके बाद से आरोपी नेपाल, सवाई माधोपुर सहित अन्य जगहों पर फरारी काट रहा था।
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि मजीपुरा थाना रायसर निवासी मोहनलाल चौधरी पुत्र भंवरलाल (30) ने पिछले साल 3 सितंबर को मामला दर्ज करवाया था कि उसने नायन अमरसर स्थित भजनदास मंदिर के संत कालीदास को गुरु बना रखा है। मंदिर में उसकी पहचान सुनील मीणा, मोहन व चेतन दास से हुई। इन लोगों ने उसे विश्वास में लेकर उसके खेत में धन गड़ा होने की बात कहीं। इस कार्य के लिए उन्होंने करीब 50 से 60 लाख रुपए की राशि तैयार रखने की बात कही।
मनोहरपुर कस्बे के एक होटल में उन्होंने एक धन निकालने वाले ठग बाबूलाल मीणा से मुलाकात करवाई। जो एक लग्जरी गाड़ी से वहां पहुंचा। जहां पीड़ित ने उसे 56 लाख 14 हजार रुपए की राशि दे दी। इस राशि के लिए तीनों जनों ने जिम्मेदारी ली थी । 6 अगस्त की रात को वे एक जेसीबी मशीन लेकर खेत में गड़ा धन निकालने के लिए पहुंचे। ठग ने तंत्र मंत्र करने के बाद खेत में शहतूत के पेड़ के नीचे धन गड़ा होने की बात कही।
ठग ने पीड़ित मोहन से कहा कि धन को मशीन की सहायता से नहीं निकाल सकते। इस शहतूत के पेड़ को दो आदमियों की मदद से ही काटकर ही धन निकाल सकते हैं जो कि निर्धारित समय में नहीं हो पाया। इस पर वे लोग उसे भरोसा देकर वहां से चले गए। कुछ समय बाद 14 अगस्त को उन्होंने उससे 80 लाख रुपए की राशि और एक खाली चेक भी ले लिया और 5 दिन में धन निकालने की बात कही। इसके बाद से वह फरार हो गया। पुलिस को पता चला कि आरोपी बाबूलाल मीणा कोटडा दौलतपुरा में एक अनुष्ठान में शामिल होने वाला है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी बाबूलाल को बाजरे के खेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।