चौमूं. रेनवाल से दिल्ली ले जाए जा रहे खेजड़ी की लकड़ी से भरे दो ट्रकों को पकड़कर वन विभाग के दस्ते ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। हाडौता वन रेंजर शंकरलाल सोनी के नेतृत्व में वन विभाग के दस्त ने कार्रवाई को अंजाम दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में खेजड़ी की प्रतिबंधित लकड़ी भरकर दिल्ली की ओर ले जाए जा रही है। टीम ने उनके निर्देश पर आलीसर हस्तेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर दोनों ट्रकों को पकड़ा। साथ ही ट्रक में सवार दो जनों को गिरफ्तार किया। वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों से तकरीबन 20 टन लकड़ी जप्त की है। गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक किशनगढ़ रेनवाल निवासी मुकेश वर्मा और हिंगोनिया निवासी पप्पू लाल वर्मा है।