
भारत-नेपाल बार्डर पर 7 चीनी गिरफ्तार, पास मिला संदिग्ध सामान
बहराइच. बार्डर पर सुरक्षा चूक का एक बड़ा मामला सामने आय है। इससे सुफिया एजेंसियों के भी होश उड़ गए। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया हैं। सीमा से सटे रुपैइडिहा में सात चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी चीनी नागरिक बिना किसी अनुमति के बार्डर पार कर भारतीय सीमा में घुस आए थे। जिन्हें एसएसबी ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जिनमें 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं।
बताया जा रहा है ये 7 चीनी नागरिक, जिनमें 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, चेकपोस्ट क्रास कर भारतीय सीमा पार कर घुस आये थे, तभी एसएसबी के जवानों की नजर इन पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इनसे पूछताछ करनी शुरू की जिससे पता चला की इनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजापूछताछ में पता चला कि ये सभी बिना पासपोर्ट और वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। सूत्रों की मानें तो इनके पास से कैमरा भी मिला है, जिनमें भारतीय चेकपोस्टों की खिंची हुई तस्वीर है।
बहराइच से सटा भारत नेपाल सीमा का खुला बॉर्डर हमेशा ही सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा है, इससे पहले भी कई बार आतंकी, इस खुली सीमा का फायदा उठाते रहे हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्थाओं में चूक कहीं न कहीं देश की सुरक्षा से खिलवाड़ जैसा है।
जहां पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है
बताया जा रहा है ये 7 चीनी नागरिक, जिनमें 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, चेकपोस्ट क्रास कर भारतीय सीमा पार कर घुस आये थे, तभी एसएसबी के जवानों की नजर इन पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इनसे पूछताछ करनी शुरू की जिससे पता चला की इनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा, जिस पर एसएसबी ने इन्हें पकड़ के रुपइडिहा पुलिस को सौंप दिया, जहां पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
Published on:
08 Nov 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
