बहराइच. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को 2022 विधानसभा चुनाव व चाचा शिवपाल सिंह यादव संग गठबंधन के सवाल पर बयान दिया है। उन्होंने 2022 चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेगें। किसी से भी गठबंधन नहीं करेंगे। प्रदेश में शिवपाल यादव के साथ संबंधों को लेकर एवं गठबंधन किए जाने के सवाल को उन्होंने हंसकर टाल दिया और कहा कि उनके बहुत सारे चाचा हैं। वीडियो में देखें उन्होंने और क्या-क्या कहा.