28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: बाइक न मिलने पर दूल्‍हे ने शादी करने से किया इंकार, दुल्हन का रो-रो कर बुराहाल

Bahraich में दूल्‍हे ने फेरे लेने से चंद घंटे पहले शादी से इनकार कर द‍िया। शादी की सभी तैयार‍ियां पूरी हो गई थी।

2 min read
Google source verification
bride groom news in Bahraich

Bahraich जिले में दुल्हन पक्ष की ओर से शादी की सारी तैयारियां हो गई। शादी का पंडाल भी शानदार तरीके से सज गया। दुल्हन अपने दूल्हे की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इतने में दूल्हे ने बारात लाने से इंकार कर दिया। सारा इंतजाम धरा का धरा रह गया।

दुल्हन गुस्सा गई इसके बाद वो मां के साथ थाने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। दोनों ओर के रिश्तेदार आपस में बातचीत करने में जुटे रहे, लेकिन दूल्हा पक्ष किसी भी कीमत पर शादी करने को तैयार नहीं हुआ।

25 फरवरी को तय हुई थी शादी
यह मामला जरवलरोड थाना क्षेत्र के धवरियां ग्राम पंचायत के भवानीपुर का है। यहां की रहने वाली करीमन ने शनिवार को बौंडी थाने पर तहरीर देकर बताया, “15 दिन पहले बेटी की शादी बौंडी थाना क्षेत्र के अब्दुल कय्यूम के बेटे सलमान के साथ तय हुई थी। 25 फरवरी को बारात आनी थी।”

यह भी पढ़ें: गनर संदीप की मौत से टूटे परिजन, बोले-अब कैसे मनाएंगे होली

आगे बताया, “इसके बाद दुल्हन पक्ष ने निमंत्रण पत्र बांट दिए। उपहारों की खरीददारी हो गई। मेहमान आ गए, टेंट लग गया, मिठाई और खाना बनाने की तैयारियां होने लगी कि शादी से एक दिन पहले दूल्हा पक्ष ने बाइक की मांग करते हुए बारात न लाने की बात कह दी।”

खुशामद करने पर भी नहीं माना दूल्हा
दुल्हन की मां ने बताया, “बारात न लाने की बात सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोग हैरान हो गए। दोनों ओर से बातचीत का दौर चला। शुक्रवार की शाम को मामला बनता दिखा, लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर दूल्हा पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया।”

दुल्हन और उसकी मां ने एसओ गणनाथ प्रसाद को तहरीर दी। एसओ ने आरोपी दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर मामला निपटाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा पक्ष शादी न करने की बात पर अड़ा हुआ है।
दुल्हन पक्ष के लोग शादी के लिए दूल्हा पक्ष की खुशामद कर रहे हैं। दुल्हन पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुराहाल है। अभी भी दोनों पक्षों में बातचीत का दौर चल रहा है।

Story Loader