30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूब कर दर्दनाक मौत

Bahraich News: बहराइच जिले में अपने साथी के शादी समारोह में शामिल होने गए। अयोध्या का रहने वाला युवक और उसका साथी सरयू नदी में स्नान करने गए थे। अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों युवकों की डूबकर मौत हो गई। घर पर सूचना पहुंचते ही परिवार में हाहाकार मच गया।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के क्षेत्र के रहने वाला एक युवक अपने साथी के साथ शनिवार की शाम सरयू नदी में स्नान करने गए थे। नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची कोतवाली नानपारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतकोंं में एक युवक अयोध्या का रहने वाला है। इतना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव बोटनपुरवा के रहने वाले राजू 26 वर्ष पंजाब के जालंधर में रहकर प्राइवेट काम करते थे। वहां उनकी दोस्ती अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना के गांव शुक्लादत्त पुरवा के रहने वाले राहुल रावत 25 वर्ष से हो गई। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि तीन दिन पहले राजू अपने दोस्त मनोज यादव की शादी में शामिल होने गांव आ रहा था। तो राहुल उसके साथ बोटन पुरवा आ गया। शनिवार को मनोज की शादी संपन्न होने के बाद शाम को दोनों गांव के पड़ोस में बह रही सरयू नदी में स्नान करने चले गए। नहाते समय दोनों दोस्त अचानक गहरे पानी में चले गए। जिससे नदी में डूब कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाने के बाद गांव पर सूचना दी। धीरे-धीरे भारी संख्या में ग्रामीण सरयू नदी स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कोतवाल टीम के साथ गांव पहुंचे। जांच के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Balrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा इंडियन बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, 9 लाख के लोन में डकार गया 8 लाख

परिजनों को सूचना मिलते ही हाहाकार मच गया

मृतक के घर पर सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कोतवाल टीम के साथ गांव पहुंचे। जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बालू निकालने से गहरी हो गई। नदी बनी मौत का कारण ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए सरयू नदी के किनारे बांध निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी नदी से बालू निकालकर इसमें प्रयोग किया जा रहा है। इससे नदी जगह-जगह ज्यादा गहरी हो गई है। राजू को किनारे ही इतनी गहराई होने का अनुमान नहीं था।जिसके चलते वह गहरे पानी में चला गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग