
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के क्षेत्र के रहने वाला एक युवक अपने साथी के साथ शनिवार की शाम सरयू नदी में स्नान करने गए थे। नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची कोतवाली नानपारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतकोंं में एक युवक अयोध्या का रहने वाला है। इतना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव बोटनपुरवा के रहने वाले राजू 26 वर्ष पंजाब के जालंधर में रहकर प्राइवेट काम करते थे। वहां उनकी दोस्ती अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना के गांव शुक्लादत्त पुरवा के रहने वाले राहुल रावत 25 वर्ष से हो गई। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि तीन दिन पहले राजू अपने दोस्त मनोज यादव की शादी में शामिल होने गांव आ रहा था। तो राहुल उसके साथ बोटन पुरवा आ गया। शनिवार को मनोज की शादी संपन्न होने के बाद शाम को दोनों गांव के पड़ोस में बह रही सरयू नदी में स्नान करने चले गए। नहाते समय दोनों दोस्त अचानक गहरे पानी में चले गए। जिससे नदी में डूब कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाने के बाद गांव पर सूचना दी। धीरे-धीरे भारी संख्या में ग्रामीण सरयू नदी स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कोतवाल टीम के साथ गांव पहुंचे। जांच के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के घर पर सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कोतवाल टीम के साथ गांव पहुंचे। जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बालू निकालने से गहरी हो गई। नदी बनी मौत का कारण ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए सरयू नदी के किनारे बांध निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी नदी से बालू निकालकर इसमें प्रयोग किया जा रहा है। इससे नदी जगह-जगह ज्यादा गहरी हो गई है। राजू को किनारे ही इतनी गहराई होने का अनुमान नहीं था।जिसके चलते वह गहरे पानी में चला गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई।
Published on:
11 May 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
