31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: बहराइच में फिर शुरू हुआ जंगली जानवर का आतंक, एक बच्चे को फिर किया घायल

Bahraich News: बहराइच जिले में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है। एक सप्ताह में करीब चार घटनाएं हो गई। जानवरों ने एक मासूम बच्चा को जहां नोच कर मार डाला। वही एक बच्चा समेत तीन लोग अब तक जंगली जानवर की घटना में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bahraich

सांकेतिक फोटो सोर्स AI

Bahraich News: बहराइच जिले की हरदी थाना के बैजला गांव में एक जंगली जानवर ने घर में घुसकर मां के साथ सो रहे बच्चे को उठाने का प्रयास किया। बच्चे की आवाज सुन जागे परिजनों के शोर मचाने के बाद जानवर भाग गया। इस जानवर के हमले में बच्चे के गले पर उसके दांत से गहरा छेद हो गया है। घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना के बैजला गांव में मां के साथ सो रहे लव कुश उर्फ अमन 12 वर्ष को घर में घुसे जंगली जानवर ने उसके गर्दन को अपने जबड़े में जकड़ लिया। लवकुश के चिल्लाने पर मां की नींद खुल गई। मां के शोर मचाने पर जानवर घर के बाहर भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसका पीछा किया। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेत में घुस गया। ग्राम प्रधान ने रात में ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं दूसरी घटना महसी इलाके में मां के साथ सो रहे 2 वर्षीय मासूम आयुष को गर्दन दबाकर भेड़िया उठा ले गया। बच्चे का शव बाद में गन्ने के खेत में बरामद किया गया। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। मृत बच्चों के आसपास जंगली जानवर के पग चिन्ह पाए गए हैं। जिसके अनुसार आशंका व्यक्त की जा रही कि यह निशान भेड़िया के ही हैं। यह घटना जिले के हरदी थाना के गांव गदामार खुर्द गढ़ी पुरवा का है। हरदी थाने की पुलिस के साथ रातभर ग्रामीण व परिजन खेतों में आयुष की तलाश करते रही। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सका।

यह भी पढ़ें:Gonda: भाई की हत्या कर समान लूट ले गए बदमाश, खाकी ने बहना के शादी की उठाई जिम्मेदारी, ऐतिहासिक पल का साक्षी बना पूरा गांव

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील किया

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। और उन्होंने जंगली जानवर के आतंक को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने की भी घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी फिलहाल केस की जांच में जुटे हुए हैं। इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ताकि ऐसी घटनाओं को दोहराया न जाए। ग्रामीणों ने भी सुरक्षा में वृद्धि की मांग की है। ताकि अपने बच्चों के जीवन की सुरक्षा कर सकें।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग